क्रिकेट मैदान पर कड़े प्रतिद्वंद्वी के तरह रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह एक खास मकसद के लिए साथ-साथ आए हैं। भज्जी और अफरीदी ने हाल ही में बहरीन में करीब 2000 लेबर वर्कर्स के साथ लंच किया।
क्रिकेट मैदान पर भले ही ये दोनों खिलाड़ी दो कड़े प्रतिद्वंद्वियों की तरह मैदान पर एक-दूसरे से मुकाबले करते हुए नजर आते हों, लेकिन मैदान के बाहर ये दोनों अच्छे दोस्त हैं। इन दो दोस्तों ने भारत, पाकिस्तान, श्री लंका और बांग्लादेश से बहरीन में बतौर कामगार आए हजारों लोगों के साथ लंच किया और उनसे प्रेरक बातें भी की।
शाहिद अफरीदी फाउंडेशन ने अपने फेसबुक पेज पर भज्जी और अफरीदी के फोटो और उनकी दी हुई स्पीच का यह विडियो शेयर किया है। भज्जी और अफरीदी दोनों बहरीन के सितारा में आकर कामगारों से मिले। अफरीदी अपनी फाउंडेशन ‘शाहिद अफरीदी फाउंडेशन- होप नॉट आउट’ नाम से चलाते हैं।
बता दें कि इस मौके पर शाहिद अफीदी फाउंडेशन ने यहां 2000 कामगारों के लंच का प्रबंध किया था। यहां मौजूद लोग इन 2 दिग्गजों को देखने के लिए उतावले नजर आए। इस मौके पर भज्जी और अफरीदी ने शांति, मोहब्बत और भाईचारे को लेकर अपनी स्पीच दो।
इस मौके पर भज्जी ने कहा, ‘यह मेरे लिए सबसे बड़ा सरप्राइज है। लाला (अफरीदी) ने मुझे नहीं बताया था कि हम कहां जा रहे हैं। उसने मुझसे कहा थाकि हम लंच पर जा रहे हैं, लेकिन अब आप लोगों के बीच लंच पर आकर मैं बहुत खुश हूं। अगर मैं आपके कोई काम आ सकूं, तो खुशी होगी।’