निखिल दुबे की रिपोर्ट /इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मोतिहारी ने टीवी मुक्त मोतिहारी के लिए निक्षय मित्र कार्यक्रम में भारी हिस्सेदारी लेते हुए 150 यक्ष्मा रोगियों को लिया गोद,जिला पूर्वी चंपारण में 5060 यक्ष्मा के रोगी है जिन्हे प्रधानमंत्री के यक्ष्मा रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2025 तक पूरे देश से इस रोग का खात्मा करना है,आईएमए मोतिहारी के चिकित्सकों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 150 मरीजों को गोद लिया है और जल्द ही 500 तक मरीजों को गोद लेकर उन्हें उचित पोषाहार देकर टीवी मुक्त करने का उठाया है बीड़ा,राष्ट्र निर्माण ,रोगमुक्त भारत की परिकल्पना में अपनी हिस्सेदारी और जिम्मेदारी निभाते आईएमए के चिकित्सक. मोतिहारी आईएमए के अध्यक्ष के पहल पर चिकित्सकों ने प्रधानमंत्री के यक्ष्मा रोग उन्मूलन अभियान के तहत निक्षय मित्र कार्यक्रम में अपनी बड़ी हिस्सेदारी निभाते हुए 150 मरीजों को गोद लेकर आज आईएमए भवन में जिलाधिकारी और वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा यक्ष्मा रोगियों के बीच पोषाहार का वितरण किया ।पूर्वी चंपारण में यक्ष्मा के कुल 5060 मरीजों को चिन्हित किया गया है और सरकार के द्वारा दवा के साथ साथ पोषाहार के लिए प्रति महीने 500 रुपया प्रति टीवी मरीजों को दिया जाता है पर समाज के निर्माण में और रोग के निदान के लिए दिन रात अपनी सेवाए दे रहे चिकित्सक आगे आने लगे है और इसकी शुरुआत आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष शरण ने की और पहले 40 मरीजों को गोद लिया और अन्य आईएमए सदस्यों ने कुल 150 मरीजों को गोद लेकर उन मरीजों के उचित पोषाहार के लिए अपनी सेवाए दी।जिलाधिकारी ने आईएमए के टीम को बधाई दी और प्रधानमंत्री के अभियान को आगे बढ़ाकर 2025 तक यक्ष्मा रोग को खत्म करने के लिए हरप्रकार की कोशिश करने की बात कही ,आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष शरण ने बताया की अभी 150 यक्ष्मा के मरीजों को गोद लिया गया है और जल्द ही प्रयास करते हुए 500 रोगियों को गोद लेकर उचित पोषाहार वितरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा।
