कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट पटना से / पटना में जेडीयू प्रदेश कार्यालय में 2 दिवसीय प्रभारी राज्य पदाधिकारियों की बैठक शुरू हुई,बैठक में ल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार समेत कई नेता पहुचे।इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा वह अपना भविष्य देखे हमारी चिंता छोड़ दें, हम मुंगेर की जनता के बल पर चुनाव जीत कर आए हैं और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद जब तक रहेगा तब तक सुशील मोदी जैसे लोग का परवाह हम नहीं करते हैं, अगर इस्तीफा देना है तो देश के पीएम को देना चाहिए। ललन सिंह ने कहा देश के प्रधानमंत्री को बहुत काम है ,कुछ काम तो करना नहीं है झंडी फहराना है। वही नीति आयोग की बैठक में सीएम नीतीश की दूरी को लेकर ललन सिंह ने कहा यह सरकारी बात है सरकारी बात पर मुख्यमंत्री ने क्या कहा, नीति आयोग पर हम कुछ प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करना चाहते हैं यह सरकार का काम है।