जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 27 मई ::जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) की मुजफ्फरपुर जिला ने शुक्रवार को एक बैठक आहूत कर यह निर्णय लिया है कि कुटीर उद्योग मोटा अनाज का आटा लांच करेगी। उक्त जानकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने दी।उन्होंने कहा कि उक्त बैठक मुजफ्फरपुर स्थित जिला इकाई की आवासीय कार्यालय बी एम पी 6, दुर्गापुरी रोड नंबर 3 में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ रवि शंकर चैनपुरी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में सदस्यता अभियान चल रहा है उसकी समीक्षा की गई और महिला संभाग के द्वारा कुटीर उद्योग की स्थापना और कार्यकलाप पर पदाधिकारियों एवं सदस्य से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान में सभी पदाधिकारियों के द्वारा 50.नए सदस्य बनाया गया और कुटीर उद्योग पर सभी लोगों का एक राय बना है कि सबसे पहले लोग मोटा अनाज का आटा को तैयार कर उसका 1 किलो का पैकेट बनाकर मार्केट में लांच किया जायेगा। जानकी श्रीवास्तव को इस कार्य को सम्पन्न करने के लिए प्रभारी सर्वसम्मति से बनाया गया है। प्रभारी को सहयोग करनेके लिए जानकी श्रीवास्तव को अधिकृत किया गया है।जिला अध्यक्ष ने बताया कि मोटा अनाज का आटा का पैकिंग महिला संभाग के सदस्यों के द्वारा किया जायेगा। मोटा अनाज का आटा का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद एवं प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन के द्वारा कराया जायेगा।ग्लोबल अध्यक्ष और प्रबंध न्यासी से समन्वय बनाये रखने के लिए जिला अध्यक्ष डॉ रवि शंकर चैनपुरी को अधिकृत किया गया है। डॉ चैनपुरी ने कहा कि ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और प्रबंध न्यासी रागनी रंजन के द्वारा 25 जून को मोटा अनाज का आटा एक किलो की पैकिंग में लांच (शुभारंभ) किया जाएगा।उक्त अवसर पर बैठक में जिला अध्यक्ष डॉक्टर रवि शंकर चैनपुरी, राष्ट्रीय सचिव सुबाला बर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जानकी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, अभय कुमार सिन्हा, कृष्णमुरारी प्रसाद सिन्हा, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा, सुरेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार श्रीवास्तव, शुभांश श्रीवास्तव, आकाश वर्मा, सुमन कुमार वर्मा सहित अन्य सदस्य ने भाग लिया।दीपक अभिषेक ने बताया कि 25 जून को लांच (शुभारंभ) कार्यक्रम में ग्लोबल अध्यक्ष और प्रबंध न्यासी के साथ प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नंदा कुमारी भी साथ में रहेंगी।