निखिल दुबे की रिपोर्ट /सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में रविवार को चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने नवजात बच्चों को दवा पिलाकर पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ किया। जो 28 मई से 1 जून तक चलेगा। मौके पर बीसीएम लव कुश कुमार, कुमुद रंजन, एएनएम गीता देवी समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने बताया कि 28 मई से शुरू हो रहें पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत की गयी। अभियान की सफलता को लेकर 69 टीम बनाई गई है और 9 बूथ सार्वजनिक जगहों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व 2 मोबाईल टीम बधाई गयी हैं जो ईंट भट्टा, चिमनी जैसे जगहो पर पोलियों दवा पिलाएंगे, साथ ही 24 सुपरवाइजर इस अभियान में तैनात हैं,ताकि क्षेत्र में एक भी बच्चा ना छूट पाए। हाउस टू हाउस टीम पहुंचकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।इस अभियान में आशा, एएनएम,आशा फैसिलिटेटर को लगाया गया है जो मशरक प्रख़ड के सभी गांवों में 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर अभियान को सफल बनाएंगे।