प्रियंका की रिपोर्ट -सुपौल सदर प्रखंड के करिहो स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्यां 192 पर डीएम कौशल कुमार ने फीता काटकर व बच्चे को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. मिहिर कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। अभियान आज से शुरु होकर 1 जून तक चलेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी माता-पिता को अपने शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चे को पोलियो की दवा पिलानी चाहिए। साथ ही पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए अभियान में सक्रिय टीम को निर्देश देते हुए कहा कि एक भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में 4 लाख 91हजार 465 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए घर-घर दवा पिलाने वाली 940 टीमें बनाई गई है। जबकि 93 ट्रांजिट प्वाइंट बनाया गया है।