जम्मू कश्मीर, आशुतोष कुमार : पंजाब के जिला अमृतसर से वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई। बस में करीब 75 यात्री सवार थे, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अमृतसर से श्रद्धालुओं से भरी बस माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही थी। इसी बीच जब बस जम्मू कश्मीर के झज्जर कोटली के पास पहुंची तो बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि ड्राईवर द्वारा बस का संतुलन खोने से बस खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे तक उड़ गए। वहीं मौके पर बी.एस.एफ. जवानों और पुलिस अधिकारियों द्वारा राहत कार्य चलाया गया है, जो बस में से यात्रियों को बाहर निकाल रहे है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले जम्मू डीसी ने 7 लोगों की मौत पुष्टि की थी। हालांकि, अब मृतकों की संख्या बढ़ गई है। वहीं घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। अशोक चौधरी, सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ ने बताया कि सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य टीमें भी यहां मौजूद हैं। एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। शवों को भी अस्पताल ले जाया गया है। घटना वाली जगह पर यह देखने के लिए क्रेन लाई जा रही है कि कहीं कोई बस के नीचे तो नहीं फंसा है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस अमृतसर से आ रही थी और उसमें बिहार के लोग सवार थे। वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहां पहुंचे।