कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडे पर मुहर लगाई। राज्य में अब एएनएम की बहाली लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। बिहार तकनीकी चयन आयोग के द्वारा एएनएम की परीक्षा ली जाएगी।दरभंगा के बाद अब पूर्णिया में भी एयरपोर्ट का जल्द होगा शुरुआत। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए सिविल एनक्लेव के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राज्य सरकार के बीच एमओयू साइन किया जाएगा। दरभंगा से हवाई अड्डा पर नए सिविल एनक्लेव निर्माण के लिए बिहार सरकार केंद्र से एमओयू करेगी।कैबिनेट विभाग के प्रमुख सचिव सिद्धार्थ ने बताया कि इस एमओयू के तहत बिहार सरकार जमीन सड़क पानी बिजली जैसी सुविधा मुहैया कराएगी।नीतीश कैबिनेट ने मद्य निषेध विभाग से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है कि अब अवैध शराब के साथ जो भी वाहन पकड़े जाएंगे उसका उसकी कीमत का 10% देकर वाहन छुड़ाया जा सकेगा । पहले 50% वाहन के मूल्य का भुगतान करना पड़ता था।राज्य के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू विद्यालयों में नवोदय और केंद्रीय विद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक पढ़ाएंगे। इसके लिए राज सरकार नवोदय और केंद्रीय विद्यालय के रिटायर्ड शिक्षकों की बहाली करेगी।मद्य निषेध विभाग के लिए 1218 पदों पर बहाली होगी। मद्य निषेध सिपाही संवर्ग में कर्मियों का आवासन अनुशासन एवं उनका नियमित प्रशिक्षण के लिए 5 ग्रुप सेंटर की स्थापना की जाएगी। यह ग्रुप सेंटर पटना मुजफ्फरपुर भागलपुर गया और सहरसा में बनाया जाएगा।राज्य के जिलों को सुदृढ़ बनाने एवं कार्यों के समय निष्पादन के लिए 238 अतिरिक्त लिपिक के पदों की स्वीकृति की गई।