कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /भारत सरकार के आदेशों के अनुपालना में सीआरपीएफ मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए लखनऊ के गोमती नगर स्थित मध्य सेक्टर, सीआरपीएफ कार्यालय के प्रांगण में 05 जून 2023 को प्रातः 1000 बजे श्री सतपाल रावत पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस षपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इस समारोह में श्री एच0के0 कनौजिया पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री सुनील कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक तथा अन्य राजपत्रित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य रैंक के जवानों ने भाग लिया।विश्व पर्यावरण दिवस परेड में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों और जवानों ने विश्व पर्यावरण दिवस षपथ ग्रहण किया। इसके उपरान्त श्री सतपाल रावत, पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि विश्व भर में बढ़ते पर्यावरण संकट को देखते हुए संयुक्त राश्ट्र संघ ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की नींव रखी थी।
इस प्रकार प्रत्येक वर्श 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने की षुरूआत हुई। उन्होंने आगे बताया कि धरती पर लगातार बेकाबू होते जा रहे प्रदूशण और ग्लोबलवार्मिग हमारी जिंदगी को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है इसलिए पर्यावरण दिवस मनाने का मकसद प्रकृति और मानव जाति के बीच तालमेल को संतुलित बनाकर रखना है तथा हम सभी की यह महती जिम्मेदारी है कि पर्यावरण की रक्षा हेतु हम सदैव सजग एवं जागरूक रहें। श्री रावत ने यह भी अवगत कराया कि सजगता एवं जागरूकता को बनाए रखने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय के निर्देश पर महानिदेशालय सीआरपीएफ ने पर्यावरण रक्षा हेतु जीवन षैली में बदलाव के संबंध में मिशन लाईफ कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न आयोजनों हेतु हम सभी को आदेशित किया था। इसके तहत सेक्टर के अधीन कार्यालयों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जीवनशैली में बदलाव की आवश्यकता पर प्रतिदिन 10 प्रकार की विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया तथा इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन उमतपसपमिण्वतह पोर्टल पर अपलोड किया गया। इसके साथ ही मिशन लाईफ के बारे में अधिकतम जागरूकता पैदा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मो तथा वीडियों कान्फ्रेन्स के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया गया। उन्होंने आगे आह्वान किया कि किसी भी मुहिम को कोई भी अकेले नहीं पूरा कर सकता है, अतः सभी को मिलकर इस जिम्मेदारी को पूरा करना होगा। पर्यावरण की सुरक्षा, स्वयं की सुरक्षा जैसा समझकर करना चाहिए। हमें खुद के साथ दूसरों को भी सजग करना चाहिए और कम से कम अपने आस-पास हरियाली बनाए रखने या बढ़ाने में तो मदद करना चाहिए। यदि हम पर्यावरण को बचाएंगे तो फिर यही पर्यावरण हमारे जीवन को जीने योग्य बनाएगा और हम सभी अपने जीवन को खुशहाल रख पाएंगे।विश्व पर्यावरण दिवस के प्रति आम जनता में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से श्री सतपाल रावत, पुलिस महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर, केरिपुबल लखनऊ ने हरी झण्डी दिखा कर साईकिल रैली को रवाना किया। साईकिल रैली प्रातः 0600 बजे लखनऊ के गोमती नगर स्थित मध्य सेक्टर, सीआरपीएफ कार्यालय के प्रांगण से समतामूलक चौराहा तक गई एवं वहॉ से वापस मध्य सेक्टर मुख्चयालय आई । इस रैली में श्री सुनील कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर, एवं अन्य अधिकारियों सहित लगभग 100 जवानों ने हिस्सा लिया। साईकिल रैली मे अधिकारियों एवं जवानों की साईकिल पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु विभिन्न प्रकार के स्लोगन सजाए गए थे ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के सन्दर्भ मे स्थानीय जनता को शिक्षित किया जा सके।