कौशलेन्द्र पाराशर -पटना– केंद्र के बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की एक बैठक आयोजित होना है इस बैठक को लेकर बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने बड़ा बयान दिया है अनिल कुमार ने कहा है कि विपक्ष की इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी हिस्सा नहीं लेगी क्योंकि यह बैठक गरीब वंचित और बहुत दिनों के हित के लिए नहीं आयोजित की जा रही है लोग अपनी फायदा के लिए इस बैठक का आयोजन कर रहे हैं जिसका बहुजन समाज पार्टी विरोध करती है इसके साथ ही उन्होंने कहा की बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव के 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता व नेता इसके लिए पूरी एकजुटता के साथ जुटे हैं बहुजन समाज पार्टी है और किसी भी क्षेत्रीय पार्टी के साथ शामिल नहीं होगी बहन मायावती तो 2024 के चुनाव में भारी बहुमत से जीता कर प्रधानमंत्री बनाने का भी दावा किया गया है इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय प्रभारी लालजी में मेधानकर, सुरेश राव बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंकर मंडलएवं प्रदेश महासचिव डॉ रंजन पटेल उपस्थित रहे।