कौशलेन्द्र पाराशर -नई दिल्ली: मणिपुर में हो रहे उपद्रव के लिए भाजपा को दोषी बताते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि भाजपा सरकार की लापरवाही और लचर रवैए से मणिपुर में हालात बेकाबू हो चुके हैं. कई दिनों से राज्य दो समुदायों के आपसी विवाद से जल रहा है. कई लोग मर चुके हैं और हजारों लोग, महिलाएं और बच्चे अपने घर-बार छोड़ अस्थायी टेंटों में रहने में विवश हैं. दूसरी तरफ सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.उन्होंने कहा कि यदि मणिपुर में भाजपा के अलावा किसी दूसरे दल की सरकार होती तो केंद्र सरकार कब का उसे बर्खास्त कर चुकी होती. लेकिन अपने नेताओं का करप्शन और अकर्मण्यता भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दिखायी नहीं देती. भाजपा शासित हर राज्य का यही हाल है. हर जगह इनके नेता लोगों को जाति-धर्म के नाम पर आपस में उलझाये हुए हैं और इसी बीच भाजपा की संपत्ति में लगातार इजाफा होता जा रहा है. भाजपा को बताना चाहिए कि आखिर हर जगह उनके पार्टी कार्यालयों के खरीदी जा रही जमीन और कई जगह बन रहे भवनों के लिए उनके पास पैसे कहाँ से आ रहे हैं? उन्हें बताना चाहिए कि लगातार चल रहे उनके आयोजनों की फंडिंग कहाँ से आ रही है?जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक में इनके सरकार के 40 % कमिशन की बात तो बच्चा-बच्चा जान चुका है. इसीके कारण लोगों ने उनकी सरकार को उखाड़ फेंका. लेकिन फिर भी भाजपा की रीति और नीति में कोई बदलाव नहीं दिख रहा. दरअसल यह पार्टी जनता के लिए नहीं सिर्फ अपने लिए काम करती है. दूसरे दलों के नेताओं पर यह इडी और सीबीआई से छापे मरवाते रहते हैं, लेकिन अपने नेताओं के भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना इनकी आदत बन चुकी है. भ्रष्टाचार पर इनका विश्वास इतना अधिक है कि यदि नटवरलाल जैसा व्यक्ति भी इनकी पार्टी में शामिल हो जाए तो यह उसे भी गाँधी जी बनाने में जुट जायेंगे.उन्होंने कहा कि वास्तव में मोदी शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार अब निरंकुश हो चुकी है. तानाशाह की तरह वह अब देश से विपक्ष को समाप्त कर देना चाहते हैं. जो भी इनकी दासता स्वीकार कर लेता है, उसे यह छोड़ देते हैं लेकिन जो इनके सामने सर झुकाने से इंकार कर देते हैं उसे यह जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर, कई केस लाद कर जेल में डाल देते हैं. बहरहाल भाजपा यह जान ले कि उसकी तानाशाही के सामने महागठबंधन झुकने वाला नहीं है. बिहार ने बड़े-बड़े अहंकारियों के पर कतरे हैं. 24 के चुनाव में उनके रथ को बिहार ही रोकेगा.