पटना /आज चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बावजूद पटना सहित राज्यभर के सभी प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन के द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बताते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने कहा कि केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई , देश में बढ़ रही बेरोजगारी, देश की संपत्तियों का निजीकरण , किसानों को समर्थन मूल्य में भेदभाव , जातीय जनगणना कराने,उन्माद और नफरत का माहौल खड़ा करके भाजपा के द्वारा संविधान और व्यवस्था को अपने मुताबिक ढालने की नीति के खिलाफ महागठबंधन के धरना मे इतनी भीषण गर्मी के बावजूद नेताओ और कार्यकर्ताओ की उपस्थिति और एकजुटता के बाद भाजपा बेचैनी मे है। आज के धरना की सफलता के बाद बिहार से यह संदेश गया है कि देश के अंदर वैसे शक्तियों को सफलता नहीं मिल सकती है, जो आमजन के हितों के साथ खिलवाड़ कर और उनके साथ जुमलाबाजी और भ्रम की स्थिति खड़ा करके नफरत की राजनीति के सहारे देश को चलाना चाहते हैं, ऐसी सोच को बिहार ने पहले ही रिजेक्ट कर दिया है अब देश से भी इनकी विदाई होनी चाहिए ये जनता ने मन-मिजाज बना लिया है।आज पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित धरना को संबोधित राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा विपक्षी दलों की मजबूत गोलबंदी और कार्यकर्ताओं की एकजुटता से यह संदेश गया है कि देश में अब ऐसी सरकार को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं जो जनता की उम्मीदों और अरमानो को कुचल रही है और हम दो हमारे दो की नीतियों के अनुरूप केंद्र की सरकार चल रही है।ह इस अवसर पर फुलवारी शरीफ के माले विधायक गोपाल रविदास, प्रदेश राजद प्रवक्ता डा उर्मिला ठाकुर, राजद नेता ध्रुव यादव,कौशर खान,सलाहुद्दीन मंसूरी, अशोक यादव,अफरोज आलम,मो मुश्ताक, सुरेन्द्र यादव,मो नवाब,फूदेना रविदास,हरिनारायण यादव, जनता दल यू के कामेशवर सिंह,मुन्ना मालाकार,मो वसीम, कांग्रेस के मो शहाबुद्दीन, माले ,सीपीआई, सीपीएम सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं एवं सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।