प्रियंका भारद्वाज -साहिबगंज: शुक्रवार को राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आहूत करके कहा कि मोदी सरकार में मल्टी मॉडल बंदरगाह और गंगा पुल के माध्यम से जिला देश और विदेश से जुड़ा, जिला में फोर लेन सड़क का जाल बिछ रहा है, केंद्र की मोदी सरकार में 09 वर्षो में जिला विकास के मार्ग पर चल रहा है। पहाड़ में बसने वाले लोगो के प्रत्येक घरों में मोदी सरकार ने हर घर नल योजना माध्यम से पीने का पानी मुहैया करवा रही है, गरीबों को कोवीड काल से पीएम गरीब कल्याण योजना से पांच किलो मुफ्त अनाज दे रही है. देश भर में 80 करोड़ परिवार को इसका लाभ दिया जा रहा है। 700 करोड़ की लागत से बंदरगाह के पहला फेज का काम पूर्ण हुआ, अब दूसरा फेज का कार्य होगा, लगभग 1900 करोड़ की लागत से गंगा पुल का निर्माण हो रहा है, मोदी और रघुवर की डबल इंजन की सरकार में जिला में कई विकासशील योजनाओं का स्वीकृति दिया गया। जिला में बड़े शहरों की तरह बेहतर बिजली मिल रहा है। सिवरेज निर्माण किया गया, 36 करोड़ की लागत से डेयरी निर्माण करके अब तक 2100 किसानों को जोड़ा गया, जल्द ही दो लाख लीटर दूध उत्पादन होगा। उधवा से बांसकोला ओर बांसकोला से मिर्जाचौकी तक फोर लेन सड़क निर्माण चालू, प्रदेश का सबसे लंबा अंडरग्राउंड पुल भी राजमहल पहाड़ी के अंदर से बनेगा। राजमहल में बस स्टैंड निर्माण, मल्टी मॉडल कॉलेज निर्माण, मल्टी परपस एग्जाम हाल निर्माण हुआ, दर्जनों नमामी गंगे घाट का निर्माण हुआ। राजमहल में स्टेडियम निर्माण कराया जा रहा है। वही केंद्र सरकार ने 60 करोड़ रुपया बिजली अपग्रेडेशन के लिए जिला को दिया है। वही अमृत भारत योजना से साहिबगंज और राजमहल स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। जिला में 15वे वित्त आयोग से कई विकासशील कार्य कराया जा रहा है। देश के 48 हजार गरीब लोगो को बैंक से जोड़कर जन धन खाता खोला, पिछड़ा आयोग को सैद्धांतिक मान्यता दिया। देश में 3 करोड़ परिवार को पीएम आवास योजना से जोड़कर पक्का मकान दिया। किसानों को उनका हक दिया, पीएम सवनिधि योजना से 6 हजार प्रत्येक माह किसानों को दिया जाता है लेकिन प्रदेश सरकार पोर्टल में गड़बड़ी करके किसानों को इसका लाभ लेने से वंचित कर रही है। देश नारी सशक्तिकरण हुआ, ताजा रिपोर्ट के अनुसार 1000 पुरुष पर 1020 महिला हुई है। वही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है, काशी विश्वनाथ कोरिडोर, महाकालेश्वर कोरिडोर का लोकार्पण हुआ। धरती आबा बाबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने का घोषणा किया। बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के पंचतत्व को स्थापित किया। वही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और केंद्र की मोदी सरकार के 09 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताया। वही विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में यूपीए सरकार पोर्टल में गड़बड़ी करके किसानों को इसका लाभ लेने से वंचित कर रही है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदरश यादव, रामानंद साह सहित अन्य थे।
