निखिल की रिपोर्ट /छपरा खनन और परिवहन के संयुक्त जांच अभियान चलाया गया जिसमें 25 ट्रक को जप्त किया गया लगभग 10000000 रुपए के राजस्व की वसूली की गई इस संदर्भ में खनन पदाधिकारी ने बलदेव सिंह ने बताया कि छपरा मितवा लिया चौक स्थित 1 किलोमीटर पश्चिम तक एनएच 19 फोर लेन पर यह अभियान चलाया गया जहां ट्रकों की जब्ती की गई जिस पर अवैध ढंग से बिना चालान बालू लदे हुए थे। वही परिवहन निरीक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत खनन के साथ-साथ ओवरलोडिंग के तहत लगभग 25 गाड़ियां को जप्त किया गया है जिसके तहत इस अभियान में लगभग एक करोड़ राजस्व की वसूली की गई है इस तरह का बयान पहले भी चलता रहा है और आगे भी चलता रहेगा अवैध बालू और ओवर लोडिंग पूरी तरह से समाप्त नहीं किए जाते तब तक यह अभियान चलता रहेगा फिलहाल यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है , क्योंकि कार्रवाई अभी जारी है।