CIN ब्यूरो /राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत 2023 मुम्बई में आज दिनांक -17/06/2023 को डाॅ राम चन्द्र पूर्वे, माननीय उप सभापति बिहार विधान परिषद ने भाग लिया एवं “सामाजिक हित के लिए सहकार्य : नौकरशाह एवं विधायक ” विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।अपने विचार व्यक्त करते हुए उप सभापति ने कहा कि विधायक जनता से सीधे जुड़े होते है इस कारण विधायको से जनता की उम्मीद जुड़ी होती है।विधायको का भी दायित्व होता है कि वे जिस क्षेत्र से जीत कर आते है वहाँ का बिना भेद भाव के सर्वांगीण विकास हो।क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधियो को नौकरशाहो से सहयोग की अपेक्षा होती है ।नौकरशाहो का भी दायित्व होता है कि जब भी विधायक उनसे जनसमस्याओ के संबंध मे संपर्क करें तो वे बिना भेद-भाव के उनकी बात सुनकर उस पर नियमानुसार कार्रवाई करें। किन्तु आजकल नौकरशाहो मे फोन नही उठाने या काल बैक नही करने या किसी कार्य को टालने की प्रवृति बढ़ती जा रही है जो संसदीय लोकतंत्र के लिए खतरा का विषय बन गया है।आगे उन्होने कहा कि रूटीन कार्य के अलावे सामाजिक बदलाव के कार्य मे नौकरशाह मे कोई रूची नही पायी जाती है जो समेकित लोकतंत्र की भावना को कमज़ोर करता है।