प्रियंका भारद्वाज -साहिबगंज: सोमवार कोउपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस एवं मीडिया को संबोधित करते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है। जहां जिला स्तरीय कार्यक्रम सिदो कान्हू स्टेडियम में मनाया जाएगा साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि में प्रखंड स्तर पर भी योगाभ्यास कराया जाएगा। उपायुक्त रामनिवास यादव ने मीडिया के माध्यम से ज़िले वासियों से आग्रह किया है कि 21 जून को प्रातः 5:00 बजे अधिक से अधिक संख्या में सिदो कान्हू स्टेडियम में उपस्थित होकर योगाभ्यास करें एवं अपने जीवन शैली में योग को शामिल करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ज़िलेवासी अपने-अपने घरों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन निश्चित रूप से योगाभ्यास कर योग दिवस मनाएं ताकि लोग योग की उपयोगिता समझे और अपने जीवन शैली में परिवर्तन लाते हुए तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएं।इस क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि ज़िले में डी0एम0एफ0टी0 मद अंतर्गत पुरानी नवोदय विद्यालय के समीप मिनी स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में खेल की असीम संभावना को देखते हुए लगभग 3.5 करोड़ की राशि से मिनी स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाया जाना है। उन्होंने बताया कि मिनी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में कुश्ती मैट, कबड्डी सिंथेटिक मैट, 02 बैडमिंटन सिंथेटिक मैट,02 टेबल टेनिस एवं जिम की सुविधा उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि मिनी स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनने से बच्चों को खेल की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी तथा खेल के क्षेत्र में जो बच्चे आगे अपना जीवन देखतें हैं उन्हें वेदर सुविधा मिलेगी जिससे वह जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे।