कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /योग दिवस पर Swami Ramdev के सामने 66 बाल योगियों ने बनाया रिकॉर्ड, CM पुष्कर रहे मौजूद.स्वामी रामदेव महाराज ने योग के जरिए लाखों रोजगार पैदा करने की बात भी कही और बताया कि बीते पांच वर्षों में उन्होंने पांच लाख लोगों को रोजगार दिया है.स्वामी जी ने कहा आने वाले वर्षों में योग के ही जरिए लाखों लोगों को काम देंगे, ताकि देश से गरीबी मिटाई जा सके.9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिविर में पतंजलि से जुड़े हुए लोग तो योग करते दिखे ही, साथ में बहुत से मुस्लिम समाज और सिख समुदाय के लोगों में भी शिविर में भाग लिया.9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित हजारों लोगों ने योग किया. सुबह पांच बजे से ही पतंजलि योगपीठ में योग शिविर का अयोजन शुरू हो गया था. योग शिविर में 66 बालयोगियों ने लगातार 1-5 घंटे सूर्य नमस्कार किया. बाबा रामदेव ने योग दिवस के अवसर पर मंच से सभी देशवासियों को शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए योग करने की सलाह दी.