जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 22 जून ::बिहार की राजनीतिक हालात और 23 जून (शुक्रवार) को होने वाली विपक्षी एकता बैठक पर तंज कसते हुए विकासशील स्वराज पार्टी के नेता राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रेम कुमार चौधरी ने कहा है कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की अंतरात्मा मर चुकी हैं। उन्हें राज्य की चिंता नहीं है। उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है और उसके लिए वह किसी भी हद तक समझौता करने को तैयार हैं। चाहे वह व्यक्तिगत मान-सम्मान की बात हो या राज्य वासियों की मान-सम्मान की बात हो।श्री चौधरी ने बताया कि आज हमारी पार्टी कि नेताओं की बैठक राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के साथ हुई है जिसमें राज्य के माली हालात पर काफी विस्तार से चर्चा हुई तथा आगामी 2024 लोकसभा आम चुनाव को लेकर रणनीति तथा गठबंधन को लेकर विमर्श हुआ। कैसे बिहार को इस अघोषित जंगलराज से मुक्ति दिलाया जाय की बात हुई है। जल्द ही राज्य में एक नए और मजबूत राजनीतिक समीकरण दिखाई देगा। बिहार की जनता को एक मजबूत विकल्प मिलेगा जिसके द्वारा राज्य में समतामूलक समाज का निर्माण हो सकेगा। अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को सामाजिक भागीदारी मिलेगा।