संवाददाता, पटना, 24 जून ::राजीव कुमार सिन्हा ने अपनी माता उमरावती वर्मा के असमायिक निधन पर उनकी श्राद्धकर्म विधि विधान से शुक्रवार को संपन्न किया। उमरावती वर्मा एक अच्छी गृहणी के साथ साथ आस पड़ोस के लोगों के साथ घुल मिलकर एक दूसरे को सहयोग करने में कभी पीछे नहीं रहती थी। उक्त जानकारी लब्ध प्रतिष्ठित समाज सेविका रश्मि लता ने दी।उन्होंने बताया कि उमरावती वर्मा के असमायिक निधन 11 जून, 2023 को हो गई थी। वे 85 वर्ष की थी। उनका श्राद्धकर्म उनके पुत्र राजीव कुमार सिन्हा ने बड़ी श्रद्धा के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए पटना स्थित गर्दनीबाग के अलकापुरी स्थित आवास पर किया।समाजसेविका रश्मि लता ने बताया कि राजीव कुमार सिन्हा उनके पति के बड़े भाई (भैसुर) है और उमरावती वर्मा उनकी छोटी सास थी। श्राद्धकर्म में गणमान्य व्यक्तियों के अतरिक्त बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल होकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।