कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली / PM नरेंद्र मोदी को मिला मिस्र का सर्वोच्च सम्मान, अमेरिका और मिस्र की यात्रा से स्वदेश लौटे मोदी. दिल्ली लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मिश्र यात्रा ऐतिहासिक थी. भारत के साथ संबंधों में नई ताकत आएगी और हमारे देश के लोगों को लाभ होगा.मिस्र का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति अल्सीसी को धन्यवाद दिया. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सदस्य वापसी पर हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े विषयों पर वार्ता की. विदेश सचिव विनय कावतरा ने कहा कि अमेरिका और मिस्र की यात्रा सफलतम यात्राओं में एक है. विदेश सचिव ने कहा कि अल -हाकिम मस्जिद का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरा किया. दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से 3 माह पहले इसका बेहतर तरीके से किया गया है.