अजित की रिपोर्ट /झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद की ओर से मंगलवार को कुमारधुबी उच्च विद्यालय में 6 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बच्चों को वापस स्कूल से जोड़ने और शिक्षा की तरफ लाने के उद्देश्य के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से एज्ञारकुंड प्रखंड के बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिप सदस्य बादल बाउरी,गुलाम कुरैशी उपस्थित थे। कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में शिक्षा पर बल देते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज कई ऐसे युवा हैं जो पढ़ाई से कोसो दूर हैं वैसे युवाओं को वापस शिक्षा से जोड़ने को लेकर सभी सार्थक प्रयास करेंगे। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं का नामांकन स्कूल में कराने का काम करेंगे। बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार ने बताया कि युवाओं को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य के तहत आज यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम अगले एक माह तक चलेगा ताकि 6 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बच्चों का ज्यादा से ज्यादा नामांकन स्कूल में कराया जा सके। श्री कर्मकार ने कहा कि कोविड के बाद कई युवा हैं जो स्कूल नही जा रहे हैं। वैसे युवाओं को वापस स्कूल की ओर लाया जा सके और वापस उनका नामांकन ज्यादा से ज्यादा की संख्या में हो इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साथ ही सभी पंचायतों के मुखिया एवं जन प्रतिनिधियों से अपील किया गया है कि जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बच्चों को वापस स्कूल में भेजने का काम किया जाए।