निखिल दुबे की रिपोर्ट /तमाम अटकलों के बावजूद साहू समाज का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें रणविजय साहू ने भारी मतों से अपनी जीत दर्ज करवाई हालांकि इस चुनाव में यूपी गुप्ता और रणविजय साहू के बीच जबरदस्त टक्कर रहा और आखिरकार रणविजय साहू ने अपनी जीत दर्ज करवाई इधर चुनाव के गिनती के वक्त पक्ष और विपक्ष के लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया वही यूपी गुप्ता ने रणविजय साहू पर आरोप लगाते हुए साफ कहा कि इश्क चुनाव मे महज एक फॉर्मेलिटी पूरी गई की गई है, पूरा चुनाव सेट किया गया था उन्होंने कहा कि फर्जी वोटर आईडी कार्ड पर रणविजय साहू ने अपनी जीत दर्ज करवाई है वही जीत के बाद साहू समाज के वर्तमान अध्यक्ष रणविजय साहू ने कहा कि हारने के बाद खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वही वाली कहावत चरितार्थ हो रही है हर कोई हारने के बाद यही कहता है कि चुनाव में धांधली हुई है पर हकीकत यह है कि इस चुनाव में कोई धांधली नहीं हुई है यह चुनाव निष्पक्ष कराया गया है और इसमें हमने अपनी जीत दर्ज करवाई है।