कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली /PM नरेंद्र मोदी ने आज DU के शताब्दी समारोह में मेट्रो का सफर कर पहुंचे, आधारशिला रखी और बुक का विमोचन किया .उनके साथ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय की 3 इमारतों टेक्निकल बिल्डिंग, कंप्यूटर सेंटर, एकेडमिक ब्लॉक की आधारशिला भी रखी और कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया. पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो यात्रियों से बात भी की .PM ने मेट्रो में देश के बारे में भी समझा . PM अपने कार्यक्रम के दौरान संबोधन में कहा कि कोई भी देश हो उसकी शिक्षण संस्थान, उसकी उपलब्धि का सच्चा प्रतीक हैं, अब यह सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि एक मूवमेंट रही है. इस यूनिवर्सिटी ने हर मूवमेंट को जिया है, इस यूनिवर्सिटी ने हर मूवमेंट में जान भर दी. देश के शिक्षा संस्थान दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं.PM नरेंद्र मोदी ने DU के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा इस फेस्टिव माहौल में आप सबके बीच आने का मुझे मौका मिला है. मैं भी आज आपकी ही तरह दिल्ली मेट्रो से युवा दोस्तों से गपशप करते हुए यहां तक पहुंचा हूं.DU ने ऐसे समय मे 100 वर्ष पूरे किए हैं जब देश अमृत महोत्सव मना रहा है.DU की इस100 वर्ष का हों गया यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. पिछली शताब्दी के तीसरे दशक ने स्वतंत्रता संग्राम को नई गति दी थी, अब इस शताब्दी का ये तीसरा दशक भारत की विकास यात्रा को नई रफ़्तार देगा. आज देशभर में बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी, कॉलेज बनाए जा रहे हैं.14 में वर्ल्ड रैंकिंग में केवल 12 भारतीय विश्वविद्यालय थे.PM ने कहा अब यह संख्या बढ़कर 45 हो गई है. भारत के शिक्षा संस्थान दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं.