निखिल दुबे की रिपोर्ट /गर्भ में पल रहे एक बच्चे के सामान विपक्षी एकता है” लेकिन उस बच्चे की जब मां ही कुपोषित हो तो गर्भ में बच्चा अपंग है यह तो बाहर से पता चल जाता है” उपेंद्र कुशवाहा.उपेंद्र कुशवाहा ने महाराष्ट्र की राजनीति में हुई फेरबदल और वहां मचे घमासान पर कहा है कि इस तरह के परिवर्तन स्वभाविक है और इससे तो साफ पता चलता है कि विपक्षी एकता की जो बातें होती है कहीं ना कहीं से विपक्षी एकता एकता के बाद फेल नजर आती है, उन्होंने कहा कि “अगर विपक्षी एकता के नाम पर जैसे किसी मां के गर्भ में कोई बच्चा पल रहा है लेकिन अगर मां ही कुपोषित है तो फिर बच्चे का क्या हाल होगा,?”वह घर में ही पता चल जाता है कि बच्चा विकलांग है, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि “अभी महाराष्ट्र में जैसा हुआ है, आने वाले समय में पूरे देश में ऐसा होगा और विपक्ष की एकता तार तार होते नजर आएगा ,अभी तो महाराष्ट्र में शुरुआत हुई है.