धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली /बोलें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल- समय की मांग है कि समान नागरिक संहिता को लेकर देश को एकजुट किया जाए और एक कानून बनाया जाए. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सामान्य नागरिक संगीता पर कानून समय की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी वकालत की है. पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष को याद रखना चाहिए कि अल्पसंख्यकों के लिए जितना काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है उतना आज तक नहीं हुआ था. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राज्यसभा में इसे पारित कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी. हमारे पास बहुमत है और साथ ही कई और राजनीतिक दलों ने ऐसे नेता है जो उसके पक्ष में खड़े हैं और देश हित की चिंता करते हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जो नेता देश को बांटने के खिलाफ है वह भी इसका समर्थन करेंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ज्वलंत मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए UCC का आड़ ले रही है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश हित में है भारतीय जनता पार्टी सरकार फैसला लेती है.