कौशलेन्द्र पाराशर -पटना / “दोस्तों की नजर में नीतीश कुमार “पुस्तक का लोकार्पण आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने किया, बोलें दलित पिछड़ों को नीतीश ने एकजुट किया. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मंडल आयोग को लागू करने के बाद भी नीतीश कुमार वंचितों की आवाज बनी रहे. राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि एक साधारण परिवार से निकलकर नीतीश कुमार ने अपनी अलग पहचान बनाई. राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि मैंने ही नीतीश कुमार को विपक्ष का नेता बनाया था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी पर उनके प्रिय मित्र उदय कांत मिश्रा ने लिखी है पुस्तक. उदय कांत मिश्र की किताब के विमोचन के अवसर पर विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर मंत्री विजय कुमार चौधरी,मंत्री संजय कुमार झा, राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता मनोज कुमार झा, शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड के नेता मौजूद रहे.