कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली / जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दया याचिकाओं की सुनवाई 11 जुलाई के मुख्य न्यायाधीश के अध्यक्षता में संविधान पीठ करेगी. सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 को रद्द करने के लिए 20 से अधिक की याचिकाएं दाखिल. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सोमवार को जारी नोटिस संसाधनों की पीठ में न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति BR ग़वई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य की दर्जा छीनने वालों से 2 केंद्र शासित प्रदेशों विभाजित करने का निर्णय लिया था इसी के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी.