सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर में मंत्री परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा- मंत्री 2047 को ध्यान में रखकर काम करें. केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी सहयोगियों को सही समय पर देश हित में काम करने में लग जाना चाहिए. देश की जनता हमारे काम को स्वीकार कर रही है इसकी भी जानकारी उन्हें रखनी चाहिए. धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्री परिषद के सहयोग से कहा कि युवा अपने अपने मंत्रालयों की योजनाओं को जनता तक ले जाए. अपने मंत्रालयों की 12 बड़ी उपलब्धि और योजनाओं का कैलेंडर जारी करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन मंत्रियों को अपने भाभी काम के लिए बिल लाने हैं उनको भी अपने सत्र में लेकर आए. संकेत मिले कि मानसून सत्र पुराने संसद भवन में हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूत्रों ने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों को कई निर्देश दिए.