कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /इंडिया टीवी के चेयरमैन व वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा 9 जुलाई,रविवार को चर्चित लेखक व वरिष्ठ पत्रकार अनुरंजन झा की पहली उपन्यास ‘हकीकत नगर’ का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण का कार्यक्रम अपराह्न 7:00 बजे से दरबार हॉल, ताज पैलेस होटल, नई दिल्ली में होगा।
हकीकत नगर के लोकार्पण में विशिष्ठ अतिथि नलिन रंजन , हिन्दयुगम प्रकाशन के सम्पादक उपस्थित होंगे।वहीं बतौर वक्ता अटल भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप झा एवं आज तक के सीनियर एंकर चित्रा त्रिपाठी होंगी।नब्बे के दशक की शुरुआत में जब क़र्ज़ से दबे देश को उबारने के लिए प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने उदारीकरण के ज़रिये बाज़ार खोल दिए थे, तब पूरी दुनिया के लिए भारत एक बाज़ार के तौर पर उपलब्ध होने लगा था। उसके बाद से ही विकास की रफ़्तार तेज़ हो गई थी। लेकिन जब कुछ आगे निकल जाता है तो बहुत कुछ पीछे भी छूट जाता है।
नब्बे के दौर में विकास तो आगे बढ़ गया लेकिन समाज शायद पीछे छूट गया। लोगों के पास पैसे की आमद बढ़ी और रिश्तों की अहमियत कम होती चली गई। लेकिन इन्हीं सब उथल-पुथल के बीच कुछ युवा ऐसे थे जिनके दिलों में परिवार, समाज और देश की बड़ी अहमियत थी। इसी अहमियत को केंद्रीय भाव बनाकर अपने समय के कुछ युवाओं की प्रेम कहानियों को एक उपन्यास ‘हक़ीक़त नगर’ की शक्ल दी है।