CIN ब्यूरो -साकेत, दिल्ली स्थित पर्यावरण कम्प्लेक्स के निकट निर्मित ‘माँ मनोकामना मंदिर’ में नौ पिण्डियों के रूप में नवदुर्गाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। यह प्रतिष्ठापन ‘इस्सयोग’ के संस्थापक ब्रह्मलीन सद्गुरु देव महात्मा सुशील कुमार जी एवं सद्गुरुमाता माँ विजया जी द्वारा आध्यात्मिक शक्तियों के प्रेषण के साथ की गई थी, जिसके कारण यहाँ दिव्यता व्याप्त है और जो भी श्रद्धालु विश्वास और श्रद्धा पूर्वक यहाँ आते हैं, उनकी सद्कामनाएँ पूर्ण होती हैं।विगत 13 जुलाई को सम्पन्न हुए ‘स्थापना सह सद्गुरु देव के अवतरण दिवस समारोह’ के सन्दर्भ में निर्गत विज्ञप्ति में, विज्ञप्ति जारी करने वाले संयुक्त सचिव की भूल से, माताजी के हवाले से यह समाचार निर्गत हो गया था कि माताजी ने कहा है कि यहाँ ‘वैष्णो देवी’ की प्रतिष्ठा है। यह उनके आशीर्वचन के अंश में कहीं नहीं था। इसे संशोधित कर पढ़ा जाए ।