उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. खबरों के मुताबिक प्लांट में लगे बॉयलर पाइप के फटने से सौ से ज्यादा लोग झुलस गए जबकि 14 लोगों की मौत हो गई. रायबरेली प्रशासन की ओर से बताया गया है कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कर ली गई है. घायलों की बड़ी तादाद देखते हुए रायबरेली और आसपास से एंबुलेंस मंगा ली गई हैं. अधिकारियों के अनुसार फायर बिग्रेड दस्ते ने आग पर काबू पा लिया है और सीआईएसएफ ने प्लांट को अपने घेरे में ले लिया है.
ऊंचाहार के स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे एनटीपीसी की 500 मेगावाट की छठी यूनिट में हुआ. बताया जाता है कि उस वक्त यूनिट और उसके आसपास करीब 200 मजदूर काम कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बॉयलर में विस्फोट होते ही वहां पर भीषण आग लग गई. सब कुछ इतने अचानक हुआ कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला.
उधर, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख सचिव को बचाव व राहत कार्य हेतु हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि घायलों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और जरूरतमंदों को तुरंत पीजीआई लखनऊ भेजा जाए. सीएम कार्यालय की ओर से यह भी बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.