कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पहल पर राजद द्वारा चल रहे ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम के तहत कल 18 जुलाई 2023 मंगलवार को सहकारिता मंत्री डॉक्टर सुरेन्द्र प्रसाद यादव एवं विधि मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद राजद कार्यालय में सुनवाई कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और ‘‘सुनवाई’’ करेगें।इस संबंध में प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि मंत्री से मिलने वालों को 18 जुलाई, 2023 को राजद कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आवेदक स्वयं उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन कराकर ही सुनवाई कार्यक्रम मे शामिल होंगे। जिनका रजिस्ट्रेशन होगा वह ही क्रमानुसार अपराह्न 01ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक मंत्री द्वारा बारी-बारी से कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेगें, और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।ज्ञातव्य हो कि सुनवाई कार्यक्रम मॉनसून सत्र के कारण पिछले सप्ताह स्थगित किया गया था, अब मॉनसून सत्र समाप्त होने के बाद कल मंगलवार से पुनः सुनवाई शुरु होगी।एजाज ने आगे बताया कि कार्यकर्ताओं को मंत्रीगण से मिलकर अपने क्षेत्र से जुड़े जनसमस्याओं अथवा शिकायतों से उन्हें अवगत कराने के लिए आवश्यक संलग्नों के साथ लिखित में आवेदन देना है उसी के अनुसार सुनवाई के बाद कार्रवाई की जायेगी।