सुपौल ब्यूरो /बसंतपुर और भीमनगर के बीच बैजनाथ के समीप फुलकहा वितरणी नहर टूट जाने से आसपास के इलाके में सैकड़ों एकड़ खेत में लगी फसल जलमग्न हो गई है। नहर का पानी गांव में भी फेल गया है। जिससे गांव वालों का जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है।बताया गया है कि बसंतपुर और भीमनगर के बीच देर रात फुलकाहा वितरणी नहर साढ़े सात आरडी के समीप टूट गया। जिससे आसपास के इलाके में पानी फैल गया है।ग्रामीणों ने बताया कि नहर टूटने से वहां के लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई है। कहा की नहर टूटने से दो पंचायतों भीमनगर और बसंतपुर का संपर्क भंग हो गया है। भीमनगर से बसंतपुर जाने के लिए नहर के रास्ते जहां लोगों को मुश्किल से 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। अब दूसरे रास्ते से जाने में 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। नहर टूटने से न सिर्फ खेतों में पानी फैल गया है और फसलें बर्बाद हो गई है बल्कि आसपास के गांव के लोगों की जीवन चर्या भी प्रभावित हो गई है। लोगों ने कहा कि बच्चों को स्कूल जाने में अब भारी कठिनाई हो रही है। चूंकि मदरसा उस पार है ऐसे में बच्चे नहर टूटने की वजह से मदरसा नहीं जा पा रहे हैं।ग्रामीणों ने विभाग से जल्द नहर के मरम्मती की मांग की है साथ ही टूटे हुए स्थान पर एक कलभट बनाने की भी मांग कर रहे हैं। ताकि भविष्य में कभी इस तरह की स्थिति पैदा हो तो नहर के टूटने का खतरा नहीं रहे।