टीम इंडिया ने अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को बुधवार को अपने होमग्राउंड दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में यादगार विदाई मिली। 38 वर्षीय नेहरा ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 29 रन दिए। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
38 वर्षीय नेहरा ने अपने ही घरेलू दर्शकों के सामने अलविदा कहने पर कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं अपने ही घरेलू मैदान पर क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं। क्रिकेट को अलविदा जरूर
कह दिया है कि लेकिन इसे अलविदा कहने के बाद अब भविष्य में इससे जुड़ा कोई काम करूंगा चाहे कमेंटरी हो या कोचिंग। आज तो मैं बस भारत के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के क्षण को जीना चाहता हूं।’
वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं नेहरा जी (आशीष नेहरा) के साथ खेला। नेहरा दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ बेहतरीन इनसान हैं। बराबर चोट के बावजूद भारत के लिए 18 बरस तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना उनके जीवट को दर्शाता है।’