बेगूसराय/संवाददाता/वायरल विडियों मामलें में पुलिस दबिश एवं कुर्की के डर से 03 नामजद फरार आरोपियों ने पुलिस के सामने 48 घंटे के अंदर किया किया सरेंडर। पुलिस कप्तान योगेन्द कुमार ने बताया की जल्द ही चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल प्रारंभ कराने के आदेश दिए गए हैं।विदित हो कि पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा तत्काल वायरल विडियो को गंभीरता से लेते हुए इसकी जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारो तेघड़ा के द्वारा करवाई गयी जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति एवं एक लड़की को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद गाँव के कुछ लोगों के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए दोनों से मारपीट किया गया था।इस मामले में मुख्य अभियक्त किशुनदेव चौरसिया पे० स्व० रामखेलावन महतो को 24 घंटे के अंदर पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।वहीं वायरल विडियों में अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करने वाले तीन अन्य नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें रामजतन पासवान पे0 सोनेलाल पासवान,रविन्द्र ठाकुर पे० स्व0 अशेश्वर ठाकुर एवं दिलीप पोद्दार पे० लालमुनी पोद्दार सभी सा० पकठौल थाना – तेघड़ा जिला- बेगूसराय निवासी हैं।उक्त तीनों आरोपी पुलिस दबिश एवं घर की कुर्की किये जाने के भय से तेघड़ा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।ये तीनों आरोपी वायरल वीडियों में कपड़े फाड़ते और मारपीट करने वाले वीडियों बना कर वायरल करने वाले अभियुक्त हैं। इस कांड के सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी 48 घंटे के अंदर कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जल्द चार्जशीट एवं स्पीडी ट्रायल प्रारंभ कराने का आदेश दिया गया है।