कौशलेन्द्र की रिपोर्ट /जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीते दिनों डाकबंगला चौराहा पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर चलाए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज से शुरू किए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को लेकर पलटवार किया और कहा कि बीते 2013 के अक्टूबर माह में गांधी मैदान की एक सभा में बम विस्फोट हुआ था उस समय तत्कालीन भाजपा नेता नरेंद्र मोदी की सभा में विस्फोट के कारण कई भाजपा के कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी और उस समय नरेंद्र मोदी ने इस घटना में मौत के शिकार हुए सभी के पीड़ित परिजनों को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन अभी तक उन्हें राहत नहीं मिली भाजपा को उसके लिए भी हस्ताक्षर अभियान चलाना चाहिए और उन्हें राहत देना चाहिए इस तरह उन्होंने भाजपा के हस्ताक्षर अभियान पर जोरदार प्रहार किया है.