पटना 25जुलाई 2023: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव,वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री तेज प्रताप यादव राज्यसभा सांसद डॉक्टर मीसा भारती, राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक ,भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं प्रवक्ता एजाज अहमद ने ईमारते -ए- शरिया के नायब नाज़िम मौलाना सुहैल अहमद नदवी के इंतेक़ाल (निधन ) पर गहरे रंजो गम का ईजहार (शोक संवेदना व्यक्त )करते हुए कहा कि राज्य ने एक अजीम मजहबी शख्सियत के साथ साथ इस्लामिक विद्वान खो दिया। इनके नही रहने से ईमारते- ए-शरिया को भी काफी नुकसान पहुंचा है ।नेताओं ने इनके अहले खाना को सब्र जमील अता करने और इन्हे जन्नतुल फिरदोस में आला मुकाम मिले इसकी दुआ की है । दौरान नमाज सजदे हार्ट अटैक से ये इंतकाल कर गये।मालूम हो कि मौलाना सुहैल नदवी नायब नाज़िम के साथ इमारत ए शरिया स्थित मौलाना सज्जाद मेमोरियल हॉस्पिटल और इमारत ए शरिया टेकनिकल इन्स्टीचयूट के सचिव भी थे।