कौशलेन्द्र की रिपोर्ट /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के विचारोनुरूप शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर तथा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री श्रीमती अनीता देवी ने ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम में शामिल होकर सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर से छात्रों ने विश्वविद्यालय की परीक्षा समय पर आयोजित करने की शिकायत की जिसपर मंत्री ने तत्काल ही संबंधित कुलपति से वार्ता कर समस्या का समाधान किया।इस अवसर पर विद्यालय महाविद्यालय से जुड़े कई मामलों का समाधान किया गया।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षकों के प्रति महागठबंधन सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में संकल्पित है।इस मौके पर पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री श्रीमती अनीता देवी ने कहा कि छात्रों को प्रशिक्षण के लिए पराग प्रशिक्षण केंद्र राज्य सरकार की ओर से चलाया जा रहा है, जिसमें बच्चों को निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है।इन्होंने कहा कि बिहार में पिछड़ा अति पिछड़ा को छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था के साथ-साथ इन वर्ग के लिए 520 बेड वाला आवासीय विद्यालय बनाने की प्रक्रिया जारी है, जहां विधालय मे आवासीय व्यवस्था नही है, वहां राज्य सरकार के स्तर से 520 बेड वाला आवासीय विधालय बनाने की दिशा मे कार्रवाई की जा रही है।इन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार पिछड़ा एवं अति पिछड़ों के सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान के प्रति संकल्पित है।प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन मंत्री द्वय के समक्ष रखा जिसे सुनकर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग और जिला के पदाधिकारियों को दी गई।इन्होंने आगे बताया कि दिनांक 2 अगस्त 2023 को खान मंत्री डॉ रामानंद यादव एवं आपदा मंत्री मो शाहनवाज आलम अगले हफ्ते की सुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव डा0 प्रेम कुमार गुप्ता एवं श्री प्रमोद कुमार राम ने मंत्रीगण के साथ सुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित थे।