जम्मू कश्मीर, निखिल दुबे : देश 24वां ‘कारगिल विजय दिवस’ आज मना रहा है। यह खास दिन देश के वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर भारत का तिरंगा फहराया था। कारगिल वार के इन्हीं वीरों की कहानी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर साल 26 जुलाई को यह दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। जम्मू कश्मीर के बलटाल में अमरनाथ यात्रा में तैनात जवानों ने भी कारगिल विजय दिवस मनाया। इस दौरान भारत माता की जय के नारों से पूरा बेस कैंप गूंजता रहा। बालटाल के इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ, बीएसएफ, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड, जम्मू कश्मीर पुलिस ने भाग लिया। बता दे कार्यक्रम में विशेष रूप से सीआरपीएफ बी 190 बटालियान के ओसी अजीत कुमार, इंस्पेक्टर पवन कुमार, एस आई वीरेंद्र तिवारी, ए एस आई रामनाथ त्रिवेदी, हवलदार मनीष त्रिपाठी, सिपाही दीपू शुक्ला, राजीव झा के साथ बेस कैंप बालटाल के अधिकारी एव जवान मौजूद रहे।