प्रिया की रिपोर्ट -बांका/लायंस क्लब ऑफ बौसी का 25 वां शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को मंदार इन में किया गया । मुख्य अतिथि लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के नए अध्यक्ष लायन मनीष केडिया एवं सचिव सुमित सुमन उर्फ सोनू चौधरी सहित अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि लायंस क्लब से जुड़ा हुआ हूं। लायंस क्लब सामाजिक कार्य किया है, लघुजल संसाधन विभाग लायंस क्लब को हर संभव सहयोग करेगाकार्य काबिले तारीफ है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है वह हर । लायंस क्लब 322 ई के जिलापाल विनोद अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी मानव कल्याण की संस्था है। विश्व के लगभग हरेक देशों में इसकी शाखाएं है। बोसी क्लब के द्वारा किए गए कार्य काफी सराहनीय है क्लब के सदस्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। वही नए अध्यक्ष मनीष केडिया ने ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि वह अपने दायित्व पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और मानव की सेवा में अपना कार्यकाल देंगे। सचिव सुमित सुमन ने क्लब की उपलब्धियां गिनाई और आने वाले समय में अपने लक्ष्य को बताया। कार्यक्रम में देवाशीष पांडे ने मंत्री जयंत राज का बुके एवं साल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर 35 नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें मनीष अग्रवाल, कौतुक बजाज सहित 12 नए सदस्य थे।इस अवसर पर कार्यक्रम को प्रकाश नंदा, मंदार विद्यापीठ के चेयरमैन अरविंदाक्षण मडम्बत, नम्रता सिंह, अनुपम सिंघानिया सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।