गांधीनगर में प्रधानमंत्री बोले – भारत दुनिया में सेमीकंडक्टर की कमी को पूरा करेगा. सेमी का इंडिया सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के इंजीनियरों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजाइन पर पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए भारत में 300 कॉलेजों को पहचान की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अगले 5 वर्ष में हमारे पास एक लाख से ज्यादा डिजाइन इंजीनियर हो गया. धन मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले लोगों से पूछते थे भारत में सेमीकंडक्टर के निवेश में क्या करना चाहिए. अब हमसे पूछते हैं कि भारत में निवेश क्यों नहीं करना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रत्येक औद्योगिक क्रांति आम लोगों की आकांक्षाओं को प्रेरित थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं चौथी औद्योगिक क्रांति और भारतीय आकांशा में वही संबंध देखता हूं.