स्नेहा सिंह -दिल्ली मुख्य ब्यूरो / अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम राहत, अभिषेक के खिलाफ लुकआउट नोटिस वापस होगा. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजीरा बनर्जी 1 सप्ताह पहले सूचित कर विदेश की यात्रा कर सकते हैं. उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में कथित कोयला तस्करी से जुड़े धन शोधन मामलों में दंपति के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर वापस लेने का आदेश दिया है. उत्तम न्यायालय ने पिछली सुनवाई के दौरान अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस भी दिया था और आलोचना भी की थी.
