आधार को जोड़ने पर अब महीने में 12 रेल टिकट ऑनलाइन बुक हो सकेंगे। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के मुताबिक ये नई सुविधा 26 अक्टूबर से शुरू हो गई है। अभी कोई भी पैसेंजर एक टिकट पर बिना आधार नंबर के जनरल कोटे के तहत ऑनलाइन 6 टिकट और तत्काल कोटे में 4 टिकट बुक कर सकता है।
1) क्या बदलाव हुआ?
– IRCTC ने साफ किया है कि महीने में 6 टिकट की बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती है। यह नियम जारी रहेगा, लेकिन अब कोई भी पैसेंजर्स आधार को लिंक कराने के बाद महीने में 12 टिकट बुक करा सकता है।
2) अगर 6 से ज्यादा टिकट बुक करना है तो?
– रेलवे अफसर ने बताया- यदि पैसेंजर्स का नंबर 6 से ज्यादा होता है तो यूजर और उन पैसेजर्स में से एक का आधार नंबर IRCTC के पोर्टल पर अपडेट होना चाहिए। साथ ही, इन पैसेंजर्स में से एक का आधार नंबर ‘मास्टर लिस्ट’ में अपडेट भी किया जाना चाहिए। इसे भी OTP के जरिए वेरिफाई किया जाएगा।
3) रेलवे टिकट के लिए आधार जरूरी है?
– अगस्त में संसद में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहिन ने बताया था कि रेलवे टिकट बुक करने के लिए आधार नंबर (UID) जरूरी नहीं है। आगे भी आधार को जरूरी करने का कोई प्लान नहीं है।
4 ) कैसे होता आधार का वेरिफिकेशन?
– आईआरसीटीसी पोर्टल पर कोई भी पैसेंजर्स माय प्रोफाइल कैटेगरी में आधार केवाईसी पर क्लिक करके अपने आधार नंबर को अपडेट कर सकता है। इस वेरिफिकेशन के दौरान आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाता है। इस पासवर्ड को पोर्टल पर डालने पर आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो जाता है। इसके अलावा यह सुविधा रेल कनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध है।
5) रेलवे ने यह फैसला क्यों किया?
– रेलवे की कोशिश है कि पैसेंजर्स IRCTC अकाउंट से ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते वक्त उनके आधार को लिंक कराएं। इसके अलावा, ऐसे लोगों और टूर एंड ट्रेवल एजेंट को रोकना है, जो फेक आईडी बनाकर टिकट बुक कराते हैं।
– केंद्र सरकार ने कई स्कीम्स में आधार को जरूरी कर दिया है। कुछ दिन पहले आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद बताया था कि करीब 135 सरकारी स्कीम्स में आधार जरूरी कर दिया गया है। देशभर में 110 करोड़ में से करीब 67 करोड़ बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर दिया गया है।