कौशलेन्द्र की रिपोर्ट /राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज खुलासा किया आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ जो विपक्षी एकता की नई गठबंधन इंडिया बनी है उस गठबंधन से पूरे देश में एक उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा हालांकि इसकी संभावना पहले से जताई जा रही थी लेकिन लालू प्रसाद ने आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपने बड़े पुत्र और वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा आयोजित डीएसए संगठन कार्यक्रम में शामिल होने आए लालू प्रसाद ने यह बातें कहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल बिहार में राजद कांग्रेस और जदयू की सरकार चल रही है और आने वाले लोकसभा के चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी एकता एकजुट हो गई है वहीं इस अवसर पर उन्होंने महंगाई को लेकर भाजपा पर करारा प्रहार किया और कहा कि टमाटर की कीमत 300 पहुंच चुकी है वहीं उन्होंने तेज प्रताप यादव की डीएसएस संगठन की चर्चा करते हुए कहा कि यह संगठन देश भर में काम करेगा और r.s.s. जैसे संगठन के खिलाफ लड़ाई लड़ कर उसे भग आएगा.