प्रिया की रिपोर्ट /लातेहार जिला के बरवाडीह:-बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में सोमवार दोपहर तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई। घटना बरवाडीह थाना क्षेत्र के उकामाड पंचायत सचिवालय के समीप की बताई जा रही। वज्रपात की चपेट में आने से घायल महिला का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी उदित सिंह एवं कैलाश सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे के आसपास तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान बिरेन्द्र सिंह की पत्नी दिलमनिया देवी 35 वर्ष मवेशी को देखने निकली कि अचानक बिजली कड़क कर बाहर खेत में गिरा और दिलमनिया देवी उसकी चपेट में आ गई।इस सम्बंध में चिकित्सक डॉ जुबेर अहमद ने बताया कि महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमएमसीएच रेफर कर दिया।