आज दिनाक 1/8/2023/को जमुई लोकसभा के अंतर्गत जमुई जिला के झाझा प्रखण्ड के बालियों गांव में मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के तहत मुसहर भुइयां शोषित वंचित समाज के बीच जागृति अभियान कार्य क्रम हुआ जिसमे उदय कुमार मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार सरकार पटना मुख्य अतिथि ने कहा कि आज कल मुसहर भुइयां समाज को शिक्षित करना होगा क्योंकि बिना शिक्षा के हम लोगों के बच्चों को भविष्य में आर्थिक/सामाजिक मानसिक शारीरिक और उच्चतम विकास सम्भव नहीं है और मांझी ने एक नारा भी दिया कि आधी रोटी खाएंगे बेटा बेटियों को पढ़ाएंगे/मूर्ख रहना पाप है और अनपढ़ रहना पाप है साथ साथ माने कहा कि आज पूरे भारत में संविधान बचाओ लोक तंत्र बचाओ dr भीम राव अम्बेडकर जी का सपना को साकार करो क्योंकि राजा/रानी के पेट से जन्मा बच्चा या मेहतरानी या नौकरानी के पेट जन्मा बच्चा पैदा हो सभी को एक समान और एक अधिकार के बारे में बताया.