यह कोई नई बात नहीं है कि शराब पीने से लिवर खराब होता है. लेकिन कम ही लोगों को अहसास होता है कि यह कैंसर की भी शक्ल ले सकता है !
सिगरेट और तंबाकू के पैकेट पर मुंह के कैंसर की तस्वीरें बनी होती हैं ताकि खरीदने वाले को चेतावनी मिले. हालांकि शराब के साथ अब तक ऐसा नहीं किया गया है !
शोध दिखाता है कि जो लोग हर रोज शराब का सेवन करते हैं उनके मुंह के साथ साथ गले में भी कैंसर होने की संभावना अन्य लोगों से ज्यादा होती है !
कहना गलत नहीं होगा कि शराब शरीर में जहां जहां जाती है नुकसान पहुंचाती है, खास कर अगर उसमें अल्कोहल की मात्रा बहुत ज्यादा हो. डॉक्टर हर रोज सिर्फ एक वाइन का ग्लास पीने की ही सलाह देते हैं !
यदि आप शराब के साथ साथ सिगरेट भी खूब पीते हैं, मांस भी खाते हैं और साथ ही आपका वजन भी जरूरत से ज्यादा है, तो आपको इस तरह के कैंसर का खतरा ज्यादा है !
पुरुषों को इस तरह के कैंसर का खतरा महिलाओं की तुलना में अधिक होता है. यदि मूत्र में खून दिखे, तो डॉक्टरी जांच जरूर कराएं.
कसरत की कमी, मोटापा और शराब का अत्यधिक सेवन स्तन कैंसर का कारण बन सकते हैं. महिलाओं को इसका खतरा ज्यादा होता है लेकिन ऐसा नहीं है कि पुरुषों को यह नहीं होता !