कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट /फोर लेन के 49वें किलोमीटर से चेरो – नगरनौसा आर.सी.डी पथ के 5 वें किलोमीटर से छठी घाट (कल्याण बिगहा) तक का नव निर्मित सड़क का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सह ग्रामीण कार्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के अध्यक्षता में किया।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि वित्त,वाणिज्यकर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी , बख्तियारपुर के स्थानीय राजद विधायक अनिरुद्ध कुमार यादव, हरनौत के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह के साथ – साथ स्थानीय पार्टी के कार्यकर्ता व कई गण मान्य लोग मौजूद रहे।वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा भी मुस्तैद रही।