भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा ट्वंटी20 मैच शनिवार को राजकोट में खेला गया। टीम इंडिया ने मैच 40 रनों से गंवा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में भारत 20 ओवर में सात विकेट पर 156 रन ही बना सका। कप्तान विराट कोहली ने 42 गेंद पर 65 रनों की पारी खेली। इसके अलावा महेंद्र सिंह धौनी ने भी 49 रनों का योगदान दिया।
इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। कप्तान विराट ने मैच के बाद बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जब आप 200 के करीब रनों का पीछा कर रहे होते हो तो सभी बल्लेबाजों को कुछ योगदान देना होता है। इसके अलावा विराट ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की तारीफ की जिन्होंने कीवी टीम को 196 रनों तक रोकने में अहम भूमिका निभाई।
विराट ने पूर्व कप्तान धौनी की जमकर तारीफ की लेकिन साथ ही कहा कि बाकी बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए थी। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन मुनरो ने तूफानी नॉटआउट 109 रनों की पारी खेली थी।