CIN ब्यूरो /छपरा भगवान बाजार थाना अंतर्गत छात्रधारी बाजार मोहल्ला में एक कोचिंग पढ़ाई की जगह माहौल अखाड़े में बदल गया। देखते ही देखते एक कोचिंग के शिक्षक सहित तीन छात्र जख्मी हो गए। जिन्हे आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरा मामला शहर के छात्रधारी बाजार स्थित कोचिंग एसके ट्यूटोरिअल एवं सुपर क्लासेस के बीच किसी बात को लेकर विवाद उठा और छात्रों के बाद शिक्षक भी मारपीट में शामिल हो गए हैं. जबकि इस विवाद को शिक्षक आपस में बैठकर सुलझा सकते थे. इस दौरान मारपीट में सुपर क्लासेस के शिक्षक मनोज कुमार गुप्ता के साथ तीन छात्र भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा बारादरी मोहल्ला निवासी संजय प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार एवं नगर थाना क्षेत्र के रामराज्य चौक निवासी मदन प्रसाद का 18 वर्ष से पुत्र किशन कुमार तथा दहियावां निवासी गौतम राय का 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार जख्मी हुए है। जख्मी शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उनके पड़ोस का कोचिंग एसके ट्यूटोरियल संचालक सोनू कुमार एवं सत्येंद्र कुमार से विवाद चल रहा था जिसको लेकर उस कोचिंग के एक छात्र के द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी भी दी गई थी. आज वह अपने कोचिंग पर पढ़ा रहे थे तभी दूसरे कोचिंग के संचालकों के द्वारा उन्हें अपने कोचिंग में बुलाया गया, जहां वह पहुंचे और उस दौरान उनके चार-पांच छात्र भी मौजूद थे।तभी उक्त दोनों ने अपने छात्रों के साथ उन पर लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया. जिसके कारण उनका सिर भी थोड़ा सा फटा और खून निकलने लगा. जबकि मोहित को अधिक चोटे आई और वह गंभीर उस जख्मी हो गया. वहीं उपचार के दौरान मोहित ने बताया कि उसके सर को उन लोगों के द्वारा पीटा जा रहा था।बीच बचाव करने पहुंचा तो उसके ऊपर भी लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया. फिलहाल सभी जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है. शिक्षक मनोज का आरोप है कि उनके ऊपर प्लानिंग के तहत बुलाकर हमला किया गया है. वही जब दूसरे कोचिंग संचालकों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह लोग कोचिंग से गायब मिले।